New Notice

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) College Code 450125
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) दो साल का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश राज्य स्तर पर केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया द्वारा किये जाते हैं। सरकारी कोटे की 70% सीटें क्षेत्रीय राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरी जाती हैं, योग्यता और शेष के अनुसार 30% सीटें अन्य क्षेत्रीय राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरी जाती हैं। परीक्षा, योग्यता के अनुसार.ू
#

About

NIRMAL MOOLCHANI EDUCATIONAL SHIKSHA & PRASHIKSHAN SANSTHAN NASIRPUR,GHAZIPUR

ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से निर्मल मूलचानी शैक्षिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नसीरपुर,गाजीपुर उ0प्र0, की स्थापना सन 2008 में की गयी की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से संस्‍थानों का अभाव है। स्थापना सन् 2008 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इस संस्‍थान में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।गाजीपुर जनपद के नसीरपुर ग्राम में स्‍थित है। D.El.Ed.(B.T.C.) का कोर्स संचालित हो रहा है। महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, राष्ट्रीय सेवा योजना ( N.S.S.) रोवर्स/रेंजर्स कार्यक्रम में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता रहती हैं |

वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं |

Read More